नटरंग ने किया नाटक 'शॉर्ट कट' का मंचन

 


जम्मू, 5 मई (हि.स.)। नटरंग ने अपनी साप्ताहिक संडे थिएटर श्रृंखला में रविवार को यहां नटरंग स्टूडियो थिएटर में एक हिंदी रूपांतरित और तात्कालिक नाटक 'शॉर्ट कट' प्रस्तुत किया। नाटक की रचना और निर्देशन नीरज कांत ने किया था। नाटक शॉर्ट कट एक ऐसे जोड़े की कहानी है जो रातों-रात अमीर बनने की कोशिश में लोगों को लूटते हैं और अंततः पकड़े जाते हैं।

जैसे ही नाटक शुरू होता है, एक युवा जोड़ा दहेज को लेकर अपने घर में एक-दूसरे से लड़ते हुए दिखाई देता है। काजल ने अपने पति आकाश पर अपने परिवार से झूठ बोलने का आरोप लगाया कि उनका बेटा एक डॉक्टर है। दरअसल, काजल को अपने पति के जानवरों का डॉक्टर होने का बहुत अफसोस है। उनका कहना है कि उनके पति के परिवार वालों ने उनसे दहेज में मोटरसाइकिल की मांग की थी। उनकी लड़ाई के दौरान मोहल्ले से ढोल-नगाड़ों के साथ नारों की आवाज भी सुनाई देती है। तभी विभु हाथ में मिठाई का डिब्बा लेकर प्रवेश करता है और बताता है कि उसे सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर का खिताब मिला है और उसने एक नया घर और एक नई कार खरीदी है। इस पर काजल अपने पति को कोसती है कि जानवरों का इलाज करते-करते उसने अपने पैसे से एक स्कूटी भी नहीं खरीदी।

विभु की पत्नी काजल की साड़ी और हार की तारीफ करती है। इस पर काजल का कहना है कि चोरों के डर से उन्होंने अपने सारे गहने अपने पति आकाश के क्लिनिक में छिपाकर रखे हैं। इस बात का पता चलते ही विभु और उसकी पत्नी वहां से चले जाते हैं। इसके बाद आकाश के क्लिनिक में कोई मरीज नहीं होने के कारण उनके जीजाजी मस्ती करते नजर आ रहे हैं। तभी एक कपल की एंट्री होती है जो इलाज कराने के बहाने आकाश के क्लिनिक से गहने चुराने आए हैं। दोनों ने क्लोरोफॉर्म सुंघाकर आकाश को बेहोश करने की कोशिश की, तभी आकाश के जीजा ने उन्हें पकड़ लिया। और ये दोनों हैं आकाश के पड़ोसी विभु और उसकी पत्नी जो इसी तरह लोगों को लूटकर अमीर बने थे। इस तरह विभु और उसकी पत्नी का शॉर्टकट तरीका उजागर हो जाता है और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान