नारी शक्ति स्वयं सहायता समूह को सम्मानित किया
जम्मू, 3 फ़रवरी (हि.स.)। शक्ति वंदन कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए भाजपा के राज्य महासचिव और पूर्व एमएलसी विबोध गुप्ता ने नारी शक्ति स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष डोली देवी को यहां भगवती नगर में सम्मानित किया। गुप्ता ने गरीबों की मदद करने और रोजगार पैदा करने के लिए डोली देवी और उनके सहयोगियों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि कश्मीर से अखरोट खरीदने और उन्हें जम्मू में संसाधित करने, रोजगार पैदा करने में उनका प्रभावशाली काम आत्मनिर्भर भारत की भावना का उदाहरण है। गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि स्वयं सहायता समूहों और गैर सरकारी संगठनों को सम्मानित करना इन व्यक्तियों से जुड़ने, वंचितों की सहायता करने और रोजगार के अवसर पैदा करने में उनके प्रयासों को पहचानने और सराहना करने की एक पहल के रूप में कार्य करता है।
विबोध गुप्ता ने कहा, ये स्वयं सहायता समूह और एनजीओ बेरोजगार लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं, इस प्रकार आत्म निर्भर भारत के विचार को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति स्वयं सहायता समूह सफलतापूर्वक चल रहा है क्योंकि यह अखरोट के प्रसंस्करण और बिक्री में लगा हुआ है। स्थानीय और साथ ही विदेशी बाजार, यूटी की स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दे रहा है।
भाजपा के प्रदेश सचिव अयोध्या गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा शुरू किए गए विभिन्न उपायों की लोगों ने व्यापक सराहना की है। उन्होंने कहा कि सरकार और स्वयं सहायता समूह और गैर सरकारी संगठन ऐसी योजनाएं और परियोजनाएं चला रहे हैं जो काफी मददगार साबित हो रही हैं। जिला जम्मू भाजपा अध्यक्ष प्रमोद कपाही ने भी इस अवसर पर बात की और लोगों, विशेषकर महिलाओं के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए गैर सरकारी संगठनों और स्वयं सहायता समूहों की भूमिका की सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान