रेल प्रशासन के विरोध में एन.आर.एम.यू.का प्रदर्शन

 


जम्मू, 9 अगस्त (हि.स.)। नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन जम्मू शाखा के सदस्यों ने शुक्रवार को ए.डी. ई.एन. दफ्तर के बाहर रेल प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया जिसकी अध्यक्षता शाखा उपाध्यक्ष कॉम बृजमोहन ने की। उपस्थित कर्मियों ने ऊंचे स्वर में रेलवे के बड़े पदाधिकारी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर अपनी बातों को रखते हुए शाखा सचिव कॉम राजेश शर्मा ने कहा कि फिरोजपुर मंडल में बैठे अधिकारी सीनियर डी.ई.एन. (सी) के तुगलकी फरमान को लेकर आज हम सभी इकठ्ठे हुए हैं और ये तुगलकी फरमान रेल के पटरियो पर काम करने वाले हमारे मेहनतकश कर्मी ट्रैकमैन भाइयों के लिए आया है जिसके लिए हम सभी प्रदर्शन कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि साथियों अधिकारियों ने सबसे पहले एल.एच.एस. को निजीकरण करते हुए ठेकेदार के हाथ में दे दिया क्योंकि भारी बारिश के कारण वहां पर पानी जमा हो जाता है जिसे निकालने के लिए ठेकेदार अपने कर्मी को तैनात कर वहां से पानी निकालता है लेकिन अधिकारियों ने इसको ठेकेदार के हवाले करने के बावजूद सरकारी कर्मी को भी इस काम में लगाया था जिसकी सूचना प्राप्त होने पर मंडल मंत्री के आदेश पर आज पूरे फिरोजपुर मंडल के सभी स्टेशन्नों पर इस आदेश को लेकर प्रदर्शन हो रहा है।

मेंस यूनियन की मांग है की जहां ठेकेदार के कर्मी जिस काम को कर रहे हैं वहां उस काम को सरकारी कर्मी नहीं करेगा। हमारी यूनियन निजीकरण के सख्त खिलाफ है। इस मौके पर शाखा उपाध्यक्ष कॉम बृजमोहन, उपाध्यक्ष जे पी सिंह, उपसचिव सोमनाथ, मीडिया प्रभारी प्रकाश चन्द्र, सुरेंद्र नेगी, रूपेंद्र, शैलेंद्र, जसवंत, आनंद कुमार ने भी संबोधित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह