नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहनों के चालान काटे

 


सांबा, 6 नवंबर (हि.स.)। मोटर वाहन विभाग सांबा ने सोमवार को सांबा के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात पुलिस के साथ संयुक्त जांच की और मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत 69 वाहनों का चालान किया और उल्लंघनकर्ताओं से मौके पर ही 17000 रुपये का जुर्माना वसूला।

जानकारी के अनुसार एआरटीओ सांबा शम्मी कुमार ने ट्रैफिक पुलिस के साथ संयुक्त चेकिंग की। नोनाथ, घगवाल राजपुरा और सांबा की अन्य लिंक सड़कों जैसे विभिन्न स्थानों पर संयुक्त नाके लगाए गए थे। चेकिंग के दौरान टीम ने 110 वाहनों की जांच की जिसमें मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों में 69 वाहनों का चालान किया गया तथा 4 वाहनों को सीज किया गया व 5000 रूपये का जुर्माना वसूला गया। संयुक्त चेकिंग टीमों द्वारा 17000/- रूपये जुर्माने के तौर पर वसूली की गयी। एआरटीओ सांबा, एमवीआई और डीटीआई सांबा विक्रम सिंह की संयुक्त टीमों ने वाहन चालकों को सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और बहुमूल्य मानव जीवन को बचाने के लिए उठाए जाने वाले विभिन्न सड़क सुरक्षा उपायों के बारे में भी जागरूक किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अमनदीप/बलवान