बिश्नाह रिंग रोड पर हाइड्रा और पंजाब रोड बस की जोरदार टक्कर
Dec 29, 2025, 17:49 IST
जम्मू, 29 दिसंबर (हि.स.)। बिश्नाह रिंग रोड पर हाइड्रा और पंजाब रोड बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बस में बैठे कई लोग घायल हो गए। इसके अलावा हाइड्रा पर काम कर रहे दो लोग भी चोटिल हुए। घटना के तुरंत बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँच गई और घायल लोगों को प्राथमिक उपचार और अस्पताल भेजने की व्यवस्था कर रही है। घटना की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता