सोनमर्ग में जनवरी-नवंबर 2025 तक 4.17 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे, अप्रैल सबसे व्यस्त महीना
जम्मू,, 27 दिसंबर (हि.स.)।
सोनमर्ग ने जनवरी से नवंबर 2025 तक 4.17 लाख से अधिक पर्यटकों की मेजबानी की है जो इस वर्ष लगातार जारी पर्यटन रुचि और मांग का संकेत है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सोनमर्ग टूरिस्ट पुलिस पोस्ट ने कुल 4,17,091 पर्यटकों का पंजीकरण किया, जिनमें घरेलू, विदेशी और स्थानीय सैलानी शामिल रहे। अप्रैल में सबसे अधिक 72,722 पर्यटक पहुंचे, जबकि मई में गिरावट दर्ज हुई और सिर्फ 21,573 आगंतुक आए। सर्दियों की शुरुआत और हालिया बर्फबारी के बाद पर्यटकों की आवाजाही में फिर तेजी देखी गई है। स्थानीय बाजार और होटल कारोबार को बढ़ी आमद का लाभ मिला है। व्यापारी मंडल सोनमर्ग के अध्यक्ष फुरकान अहमद के अनुसार पर्यटन से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बड़ा सहारा मिलता है।
पर्यटन विभाग स्कीइंग, आइस स्केटिंग जैसे विंटर एडवेंचर कार्यक्रमों और 31 दिसंबर को विशेष कार्यक्रमों के जरिए सर्दियों में भी पर्यटन को और बढ़ावा देने की तैयारी में है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता