मोहत्रा ने एलजी को प्रजा परिषद आंदोलन पर किताबें भेंट कीं

 


जम्मू, 10 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा के नानाजी देशमुख पुस्तकालय के प्रभारी प्रोफेसर कुलभूषण मोहत्रा ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को प्रजा परिषद और अन्य आंदोलनों पर किताबें भेंट कीं, जब उन्होंने जम्मू के गुलशन ग्राउंड में महोत्सव 2023 का उद्घाटन करने के बाद विभिन्न स्टालों का दौरा किया। दो दिवसीय महोत्सव 2023 कार्यक्रम का आयोजन समृद्ध संस्कृति, कला, शिल्प और विकासशील जम्मू, कश्मीर और लद्दाख को प्रदर्शित करने के लिए किया गया है।

नानाजी देशमुख लाइब्रेरी ने जम्मू और कश्मीर के तत्कालीन राज्य में ऐतिहासिक आंदोलनों और विकास पर 1947 से पहले और 1947 के बाद के इतिहास को दर्शाने वाली बड़ी संख्या में किताबें गुलशन ग्राउंड, जम्मू में एक स्टॉल में रखी थीं। अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में 'बलिदानों की गाथा-प्रजा परिषद आंदोलन', '100 दस्तावेज़-जम्मू और कश्मीर पर संदर्भ पुस्तक' शीर्षक वाली ये किताबें बिक्री के लिए स्टॉल में रखी गई थीं। इसके अलावा स्टॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक भाषणों और मोदी सरकार की उपलब्धियों वाले पंपलेट भी निःशुल्क रखे गए।

इस स्टॉल पर बड़ी संख्या में आए लोगों ने खास तौर पर किताबों में गहरी दिलचस्पी दिखाई। ई-लाइब्रेरी प्रभारी पल्लवी गुप्ता की सहायता से प्रोफेसर कुलभूषण मोहत्रा ने भी कई लोगों के प्रश्नों का उत्तर दिया और उन्हें प्रजा परिषद आंदोलन की कई ऐतिहासिक घटनाओं और महान भारतीय देशभक्तों के सर्वोच्च बलिदानों के बारे में विस्तार से बताया, जिन्होंने अपना जीवन जम्मू-कश्मीर में राष्ट्र के मुद्दा समर्पित कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान