प्रधानमंत्री मोदी की वैश्विक मान्यता और ओमान सम्मान भारत की विदेश कूटनीति की जीत
जम्मू, 19 दिसंबर (हि.स.)। भारत जैसे-जैसे विकसित भारत के लक्ष्य की ओर अग्रसर हो रहा है और एक निर्णायक आर्थिक और रणनीतिक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को अभूतपूर्व वैश्विक मान्यता मिल रही है। डॉ. प्रदीप ने कहा कि वैश्विक व्यापार कूटनीति और रणनीतिक साझेदारियों में भारत का बढ़ता प्रभाव एक दीर्घकालिक राष्ट्रीय दृष्टिकोण को दर्शाता है
जिससे प्रत्येक नागरिक को दीर्घकालिक लाभ प्राप्त होंगे और भारत विश्व की अग्रणी शक्तियों में मजबूती से स्थापित होगा। डॉ. प्रदीप महोत्रा ने प्रधानमंत्री मोदी को ओमान सल्तनत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी और इसे राष्ट्र के लिए गौरव का क्षण तथा वैश्विक मंच पर भारत की बढ़ती
प्रतिष्ठा का स्पष्ट प्रमाण बताया।
उन्होंने कहा कि ओमान से मिला यह सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को कई देशों विशेषकर खाड़ी देशों से प्राप्त अंतरराष्ट्रीय सम्मानों की लंबी सूची में एक और कड़ी जोड़ता है जो विश्वास और भरोसे को दर्शाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA