साढ़े नौ साल में मोदी सरकार ने बदल दी लोगों की जिंदगी: सत शर्मा

 


जम्मू, 26 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, जम्मू-कश्मीर भाजपा सत शर्मा ने कहा, जन केंद्रित नीतियों के साथ, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में अपनी सरकार के साढ़े नौ वर्षों में 140 करोड़ लोगों के जीवन को सफलतापूर्वक बदल दिया है। सत शर्मा राजौरी विधानसभा क्षेत्र के मुरादपोरा क्षेत्र की पंचायत मुरादपुर में स्थित बूथ संख्या 81, 82 और 84 के बूथ जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

शर्मा ने कहा, सब्सिडी का सीधा हस्तांतरण प्रक्रिया में पारदर्शिता और जवाबदेही लाते हुए रिसाव और देरी को कम करता है, इस प्रकार 85 पैसे की बचत होती है जो एक रुपये से गायब हो जाते थे, उन्होंने कहा कि पहले गरीब गरीब ही रहते थे और सारा पैसा बर्बाद हो जाता था। उनकी सामाजिक-आर्थिक संरचना के उत्थान से कुछ विशेष परिवारों के खजांची में वृद्धि हुई।

सत शर्मा ने कहा कि यदि जारी किया गया पैसा बिना किसी भ्रष्टाचार के लक्षित हाथों तक पहुंच गया होता, तो ग्रामीण, पहाड़ी और दूर-दराज के क्षेत्र को विकास निधि की कमी का सामना नहीं करना पड़ता। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने न केवल उन लीकेज को बंद किया, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि समाज के सभी वर्गों के गरीबों और जरूरतमंदों को सरकार द्वारा शुरू की गई जन कल्याण योजनाओं का पूरा लाभ मिले।

इस मौके पर जिलाप्रभारी जुगल डोगरा, जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा, वरिष्ठ नेता राजिंदर गुप्त, युवा वक्ता हरीश भारती, जिला महासचिव रंजीत तारा और आतम गुप्ता, सरपंच करण, बाबू राम और शाजिया ने भी संबोधित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान