मोदी सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध: सत शर्मा

 


जम्मू, 24 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तालाब तिल्लो मंडल की मासिक बैठक रविवार को श्री गुरु रवि दास सभा तालाब तिल्लो में मंडल अध्यक्ष केशव चोपड़ा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। पूर्व मंत्री सत शर्मा के साथ जिला अध्यक्ष प्रमोद कपाही, जेकेयूटी भाजपा सचिव अयोध्या गुप्ता, मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप महोत्रा, विस्तारक अशोक कुमार, पूर्व पार्षद जीत अंगराल, नीलम नरगोत्रा, जिला महासचिव एडवोकेट राजेश गुप्ता और तालाब तिल्लो मंडल के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का मकसद पिछले एक महीने में किए गए कार्यों पर चर्चा करना और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनाना था।

इस अवसर पर बोलते हुए सत शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। सत ने तालाब तिल्लो मंडल टीम के काम की भी सराहना की और कहा कि मंडल टीम पार्टी के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। इस अवसर पर बोलते हुए प्रमोद कपाही ने चल रहे बूथ जन संवाद अभियान की स्थिति की समीक्षा की और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की, कपाही ने तालाब तिल्लो मंडल के काम की भी सराहना की और दलित वर्गों की सेवा में उनके सराहनीय प्रयासों को स्वीकार किया।

केशव चोपड़ा ने जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए मंडल टीम को उनके काम के लिए धन्यवाद दिया, उन्होंने कहा कि इन बैठकों के आयोजन से हमें पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाने और पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा करने के लिए एक मंच मिलता है, केशव ने नेताओं को यह भी आश्वासन दिया कि वह साथ हैं उनकी टीम कमजोर वर्गों के लिए काम जारी रखेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान