हीरानगर रेलवे स्टेशन में मॉक ड्रिल आयोजित

 

जम्मू,, 18 जनवरी (हि.स.)।

हीरानगर रेलवे स्टेशन में सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को मजबूत करने के उद्देश्य से मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस अभ्यास के दौरान रेलवे अधिकारियों और सुरक्षा बलों ने आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई, यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने का अभ्यास किया। मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपात स्थितियों में तेज़ और संगठित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना और यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाना बताया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता