जगतपुर-महा में विधायक ने सुनीं जन शिकायतें, शहर में परियोजनाओं का किया उद्घाटन

 


कठुआ 23 दिसंबर (हि.स.)। कठुआ के विधायक डॉ. भरत भूषण ने मंगलवार को जगतपुर, महा और बागड़ा गांवों का व्यापक दौरा किया और जन शिकायतें सुनीं।

ग्रामीणों ने पीने के पानी की समस्या और महा, जगतपुर, लोअर महा और मटांडी में बोरवेल लगाने की आवश्यकता पर जोर दिया। ग्रामीणों ने विधायक को बंदरों के आतंक और उससे कृषि क्षेत्र को हो रहे नुकसान के बारे में भी बताया। बाद में विधायक ने वार्ड नंबर 18 कठुआ में लगभग 19 लाख रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित दो गलियों और नालियों की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन दो परियोजनाओं में से एक प्रसिद्ध डोगरी कवि खजूर सिंह के घर से दीपक गुप्ता के घर तक संपर्क प्रदान करेगी जबकि दूसरी परियोजना कठुआ के राष्ट्रीय मत्स्य फार्म के पास से वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप शर्मा के घर तक संपर्क प्रदान करेगी। स्थानीय लोगों ने गलियों और नालियों की अपनी लंबे समय से लंबित मांग पूरी करने के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने अन्य मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रदूषण नियंत्रण समिति के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. यश पॉल, पूर्व पार्षद अनिरुद्ध शर्मा, ठाकुर खजूर सिंह, राज्य महिला मोर्चा की सदस्य सुषमा शर्मा, ऋचा कार्ड्स के दीपक गुप्ता और मोहल्ले के निवासी उपस्थित थे। वहीं विधायक के साथ मंडल अध्यक्ष सुमन बाला, जगतपुर के पूर्व सरपंच करण सिंह, राज सिंह, काका राम, वेद प्रकाश, ओंकार सिंह भी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया