मिशन स्टेटहुड ने जेएमसी सफाई कर्मचारी यूनियन की मांगों का समर्थन किया
जम्मू, 25 नवंबर (हि.स.)। मिशन स्टेटहुड ने जेएमसी सफाई कर्मचारी यूनियन की मांगों का समर्थन किया। सोमवार को संगठन के अध्यक्ष सुनील डिंपल ने हड़ताली जेएमसी सफाई कर्मचारी यूनियन के साथ एकजुटता दिखाते हुए टाउन हॉल स्थित जम्मू नगर निगम (जेएमसी) कार्यालय के बाहर धरना दिया। इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य सरकार पर लंबे समय से लंबित मांगों को पूरा करने के लिए दबाव बनाना है, जिसमें जेएमसी का निजीकरण रोकना, 600 सफाई कर्मचारियों की भर्ती को अंतिम रूप देना और अन्य कर्मचारी चिंताओं का समाधान करना शामिल है।
सभा को संबोधित करते हुए डिंपल ने 27 नवंबर, 2024 को यूनियन द्वारा शुरू किए गए अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए अटूट समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने डॉ. फारूक अब्दुल्ला, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और कैबिनेट मंत्रियों सहित जम्मू-कश्मीर के नेतृत्व से जेएमसी कर्मचारियों की पांच साल पुरानी मांगों को तत्काल संबोधित करने की अपील की। डिंपल ने निजीकरण के प्रयासों की आलोचना करते हुए चेतावनी दी कि इससे सफाई कर्मचारियों की वर्तमान और भावी पीढ़ियों में व्यापक बेरोजगारी पैदा होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा