डूरू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार गुलाम अहमद मीर ने अपना नामांकन दाखिल किया

 


अनंतनाग, 27 अगस्त (हि.स.)। डूरू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार गुलाम अहमद मीर ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया और कहा कि लोग भाजपा के अत्याचारों से तंग आ चुके हैं और इसीलिए इंडिया ब्लॉक ने हमेशा इस क्षेत्र में लोकतंत्र की मांग की है।

नामांकन प्रक्रिया के बाद मीडिया से बात करते हुए मीर ने कहा कि पिछले 11 सालों से जम्मू-कश्मीर के लोगों को कोई प्रतिनिधित्व नहीं मिला। लोग भाजपा और केंद्र सरकार के अत्याचारों से तंग आ चुके हैं। इसीलिए इंडिया ब्लॉक ने हमेशा जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की मांग की है। लोगों को अपना प्रतिनिधि चुनने का मौका मिलना चाहिए। यहां के लोग चुनावों में भाग लेंगे और सरकार बनाएंगे। यहां इंडिया ब्लॉक की एकता से भाजपा हताश है।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी / बलवान सिंह