कश्मीर में न्यूनतम तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव दर्ज, जम्मू में तापमान काफी हद तक स्थिर
श्रीनगर, 15 दिसंबर (हि.स.)। सोमवार को कश्मीर में न्यूनतम तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया। कई इलाकों में पिछली रात के मुकाबले थोड़ी गिरावट दर्ज की गई जबकि जम्मू क्षेत्र में तापमान काफी हद तक स्थिर रहा।
कश्मीर घाटी के श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो एक दिन पहले दर्ज किए गए 2.0 डिग्री सेल्सियस से थोड़ा कम है। काज़ीगुंड में तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 2.2 डिग्री सेल्सियस हो गया जबकि पहलगाम कल के 2.4 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले 2.2 डिग्री सेल्सियस पर लगभग स्थिर रहा। कुपवाड़ा में तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि कोकरनाग में 2.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो पिछली रात के 0.8 डिग्री सेल्सियस से काफी ज्यादा है। स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस से थोड़ा गिरकर 1.0 डिग्री सेल्सियस हो गया। अवंतीपोरा में तापमान माइनस 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो पिछली रात के माइनस 0.2 डिग्री सेल्सियस से कम है। शोपियां में भी तापमान कल के 0.1 डिग्री सेल्सियस से गिरकर माइनस 0.1 डिग्री सेल्सियस हो गया।
जम्मू संभाग में तापमान ज्यादातर स्थिर रहा। जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो पिछले दिन जैसा ही है। बनिहाल में तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस से घटकर 3.1 डिग्री सेल्सियस हो गया जबकि बटोत में तापमान 8.3 डिग्री दर्ज किया गया जो कल के 7.9 डिग्री सेल्सियस से थोड़ा ज्यादा है। कटरा में लगभग 11 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहा।
लद्दाख के लेह में न्यूनतम तापमान माइनस 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो पिछली रात के माइनस 5.0 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा गर्म है जबकि कारगिल में माइनस 4.6 डिग्री सेल्सियस से सुधरकर माइनस 1.2 डिग्री सेल्सियस हो गया।
मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अगले कुछ दिनों में रात के तापमान में थोड़ा उतार-चढ़ाव रहने की उम्मीद है और अभी इस इलाके पर कोई बड़ा मौसमी बदलाव असर नहीं डाल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता