खनन माफिया से जुड़े लोगो ने डीएमओ सांबा को टिपर से कुचलने की कोशिश की

 


सांबा, 6 नवंबर (हि.स.)। खनन माफिया के से जुड़े लोगों के अवैध खनन करने के नए नए तरीके अपना रहे है लेकिन जिला खनन अधिकारी साम्बा मोहम्मद सईद इनके हर एक प्रयास को लगातार विफल कर रहे है और अवैध खनन में लिप्त वाहनों को जब्त करके उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर रहे है। लेकिन जिसके चलते खनन माफिया से जुड़े लोग अब बोखला गए है , रात को माइनिंग माफिया द्वारा डीएमओ सांबा को टिपर से कुचलने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कूदकर बचाई जान बचाई।

गत देर रात मामला जिला साम्बा में पेश आया जब डीएमओ साम्बा ने खड़ा मंडाना क्षेत्र में नाका लगाया था क्योंकि स्थानीय लोगों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी की खनन पर भी उनके क्षेत्रों से अवैध रेत बरकार गाड़ियां ले जा रही है लेकिन उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं की जा रही है।जिसके चलते डीएमओ साम्बा ने रात को नाका दौरान डीएमओ ने कुछ वाहनों को जब्त किया जो रेत लादकर जा रहे थे और कुछ टिपर जो की जम्मू से रेत की चोरी करके जिला सांबा के रास्ते से जाते हैं।

वही डीएमओ सांबा सईद और उनकी टीम ने खड़ा मंडाना में नाका लगाया था कुछ टिपर रेत लादकर आते है जब खनन विभाग ने उनको रोकने की कोशिश की तो कुछ टिपर वालों ने डीएमओ और उनकी टीम को कुचलने की कोशिश की। वहीं इसमें एक ऑल्टो गाड़ी को भी हिट किया गया । डीएमओ सांबा से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि खनन माफियाओं द्वारा संचालित खनन का जो अवैध कारोबार चलाया जा रहा है उस पर शिकंजा कस रहे हैं। उसी के तहत देर रात को खड़ा मंडाना क्षेत्र में एक नाका लगा कर रखा था जैसे ही रेत से भरे हुए टिपर आए तो उन्होंने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन खनन माफियाओं ने उनकी टीम पर टिपरों से कुचलने की कोशिश की। उन्होंने बताया की एक डंपर को भी रात को जब्त किया गया है और आगे की करवाई अभी चल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अमनदीप/बलवान