जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में माइन ब्लास्ट, दो सैनिक घायल

 

श्रीनगर, 4 अक्टूबर हि.स.। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक संदिग्ध माइन ब्लास्ट में दो सैनिक घायल हो गए हैं।, अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि विस्फोट सुबह करीब 3 बजे त्रेहगाम में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर हुआ जब सैनिक इलाके में गश्त कर रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में सेना की 19 सिख रेजिमेंट का एक हवलदार और एक नायक घायल हो गया है और दोनों घायलों को कुपवाड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि अब दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता