कश्मीर के गांदरबल में प्रवासी मैकेनिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

 

श्रीनगर, 07 अक्टूबर, हि.स.। उत्तर प्रदेश के एक प्रवासी मजदूर ने आज कथित तौर पर मध्य कश्मीर के गांदरबल के आरामपोरा इलाके में खुदकुशी कर ली।

जानकारी के अनुसार मृतक जो पेशे से मैकेनिक था, अपने किराए के कमरे में लटका हुआ पाया गया जिसकी जानकारी पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता