प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा से की मुलाकात

 


जम्मू, 19 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष तारीद हमीद कर्रा से सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व जम्मू नगर निगम के पूर्व चेयरमैन सतीश शर्मा ने पीसीसी कार्यालय जम्मू कश्मीर में मुलाकात कर उन्हें प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर मुबारकबाद दी। सतीश शर्मा ने कहा कि तारीक हमीद कर्रा एक अनुभवी व्यक्ति हैं और राजनीति में उनका काफी अनुभव है। उनके उस अनुभव का फायदा पार्टी को मिलेगा और विधानसभा चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी।

उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी फैसला ले वह सभी कार्यकर्ताओं को मनाना होगा और एक जुट होकर चुनाव में उतरना होगा ताकि भाजपा के जन विरोधी एजंडे को हराया जा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीबों मध्यवर्गीय और पिछडो की बात करती आई है और इन चुनाव में भी कांग्रेस जीत के बाद ऐसी योजनाएं लाएगी जिसका सीधा फायदा आम जनता को पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि कर्रा के नेतृत्व में हम लोग चुनाव में उतरँगे ओर हमे उम्मीद है कि जम्मू कश्मीर में अगली सरकार कांग्रेस बनायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह