कृषि विभाग के निदेशक अरविंदर सिंह रीन से मुलाकात की
जम्मू, 21 अगस्त (हि.स.)। श्रीकैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री ने कृषि विभाग के निदेशक अरविंदर सिंह रीन से मुलाकात कर उन्हें श्रीमद्भागवत गीता भेंट की। इस दौरान महंत रोहित शास्त्री ने कहा कि कृषि विभाग के निदेशक अरविंदर सिंह रीन के आदर्शों के अनुरूप ही कृषि विभाग आगे बढ़ रहा है। निश्चित रूप से गुणवत्तापूर्ण कृषि की दिशा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। दिन प्रतिदिन विभाग प्रगति पथ पर अग्रसर है। इसके लिए समस्त विभाग का परिवार भी बधाई का पात्र है।
शास्त्री ने कहा है अरविंदर सिंह रीन निस्वार्थ भाव से समाज सेवा भी कर रहे हैं। निस्वार्थ भाव से की गई सेवा ही। सच्ची सेवा मानी जाती है। अच्छे कार्य करने वालों की मदद करना व प्रोत्साहित करना भी एक समाजसेवा है। इससे उनका उत्थान व विकास होता है और उनमें आगे बढ़ने की भावना पैदा होती है। निस्वार्थ भाव से की गई समाज सेवा का प्रतिफल जीवन में कहीं न कहीं अवश्य प्राप्त होता है इसलिए जीवन में हर व्यक्ति को अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए जब भी अवसर मिले समाज सेवा में अपना यथा उचित योगदान अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर उत्तम चंद शर्मा आदि उपस्थित रहे
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह