स्वच्छता अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
कठुआ, 02 अगस्त (हि.स.)। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बॉयज कठुआ की एनएसएस इकाई और एनसीसी विंग ने कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर सीमा मीर के समग्र मार्गदर्शन में कॉलेज परिसर के भीतर एक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया है।
कॉलेज की प्रिंसिपल ने बताया कि कॉलेज 78वें भारतीय स्वतंत्रता दिवस 2024 के जश्न के लिए 1 से 15 अगस्त 2024 तक गतिविधियों की श्रृंखला आयोजित कर रहा है। जिसके चलते आज 2 अगस्त को कॉलेज परिसर के भीतर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस गतिविधि का उद्देश्य युवाओं को पर्यावरण संरक्षण में शामिल करते हुए और जिम्मेदारी की भावना पैदा करते हुए स्वच्छ भारत अभियान के सिद्धांतों को सुदृढ़ करना है। उन्होंने बताया कि इस स्वच्छता अभियान में लगभग साठ छात्रों ने भाग लिया जिसमें एनएसएस स्वयंसेवकों और एनसीसी कैडेटों दोनों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान संकाय सदस्य डॉ आरके मन्हास, डॉ यश पॉल शर्मा, प्रोफेसर शिवानी कोतवाल, डॉ राम सिंह, डॉ गोतम सिंह, संदीप शर्मा (पीटीआई), एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ कुलबीर सिंह, प्रोफेसर अरविंद कुमार और डॉ पिंकी और एनसीसी एएनओ प्रोफेसर राज कुमारी, प्रोफेसर अजय शर्मा और डॉ दया राम उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह