प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग जम्मू कश्मीर को ज्ञापन सौंपा
जम्मू, 7 जून (हि.स.)। श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के प्रधान महंत रोहित शास्त्री ने प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग जम्मू कश्मीर सुरेश कुमार गुप्ता (आईएफएस) श्रीनगर में शिष्टाचार भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर मंहत रोहित शास्त्री ने कहा कि आज के आधुनिकता के दौर में सभी विद्यार्थियों को कॉम्पिटिशन की तैयारी के लिए एकाग्रता और एकांत की आवश्यकता है। जिससे उनका ध्यान कहीं और ना बट जाए। इसी मांग को देखते जम्मू नॉर्थ विधानसभा रायपुर एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक पुस्तकालयों की स्थापना होनी चाहिए। शास्त्री ने कहा कि आज सब अपने अपने कार्यों में व्यस्त रहते हैं, ऐसे में पुस्तक से बड़ा मनुष्य का कोई मित्र नही हो सकता। पुस्तकाल ही यही वह जगह है जहाँ पर हम ज्ञान का सृजन कर सकते हैं। सार्वजनिक पुस्तकालय को प्राय: ‘जनता का विश्वविद्यालय’ कहा जाता है क्योंकि यह उम्र, लिंग अथवा कौशल स्तर में भेदभाव किए बिना समाज के सभी वर्गों को उपलब्ध होता है। इस प्रकार, ज्ञान तक पहुंच के लोकतंत्रीकरण द्वारा, पुस्तकालय लोगों के समावेशी और सतत् विकास को बढ़ावा देने में योगदान देते हैं।
शास्त्री ने उन्हें जम्मू कश्मीर में देववाणी संस्कृत को बढ़ावा देने पर चर्चा की और ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों के विषय में अवगत करवाया। महन्त रोहित शास्त्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर केन्द्र शासित प्रदेश के वर्तमान उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा के नेतृत्व में संस्कृत को पर्याप्त संरक्षण प्राप्त हो रहा है, तथा संस्कृत के प्रचार-प्रसार में उनके प्रयासों को उपराज्यपाल जी उनको भरपूर प्रोत्साहन मिल रहा है, जिसके लिए वे उपराज्यपाल जी का हार्दिक धन्यवाद करते हैं। प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग जम्मू कश्मीर सुरेश कुमार गुप्ता (आईएफएस) ने श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के प्रधान महंत रोहित शास्त्री के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल/बलवान