बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा हेतु सौंपा ज्ञापन
कठुआ, 12 अगस्त (हि.स.)। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को सुरक्षित करने के लिए कठुआ के युवाओं एवं समाजसेवियों ने देश के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
एडवोकेट हिमांशु शर्मा की अगुवाई में विभिन्न संगठनों से जुड़े युवाओं ने डीसी कार्यालय में एडीडीसी कठुआ को ज्ञापन सौते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध किया। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को सुरक्षित करने के लिए सरकार जल्द से जल्द कदम उठाए। विभिन्न संगठनों से आए युवाओं में शशि शर्मा, हिमांशु शर्मा, राकेश कुमार सहित अन्य ने कहा कि इतिहास गवाह है कि आज तक हिंदुओं ने कभी भी किसी अन्य धर्म के लोगों को प्रताड़ित नहीं किया जबकि मुगलों के समय से ही हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा हैं। इसी का फायदा उठाकर हिंदुओं को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश, म्यांमार जैसे देशों में हिंदुओं की आबादी 40 से 50 प्रतिशत थी जबकि अब घटकर 7 से 8 तक रह गई है। वहीं हमारे देश में भी पहले मुस्लिमों की आबादी 6 करोड़ थी जबकि अब 25 करोड़ आबादी हो गई है। हिंदू प्रेम से रहना चाहते हैं जिसका फायदा उठाकर इस तरह के अत्याचार कर रहे हैं।
उन्होंने बांग्लादेश के हिंदुओं से आह्वान किया है कि सभी हिंदू संगठित हो जाए और ऐसे अत्याचारी लोगों का डटकर मुकाबला करें। वहीं उन्होंने देश के प्रधानमंत्री से भी अपील की है कि हिंदुओं को सुरक्षित करने के लिए उचित कदम उठाएं जाएं और जल्द से जल्द हिंदुओं को भारत में शरण दी जाए। वहीं उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की जेलों में भरे रोहिंग्या म्यांमार के लोगों को उनके देश की सरहदों पर पहुंचाया जाए और बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं को जल्द से जल्द हिंदुस्तान में लाया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह