महबूबा मुफ्ती ईरान से छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिए केंद्र से हस्तक्षेप की मांग की

 

श्रीनगर, 15 जनवरी (हि.स.)। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को ईरान में मौजूदा तनाव के बीच कश्मीरियों सहित छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की।

इससे एक दिन पहले ईरान में पढ़ रहे कई कश्मीरी छात्रों के माता-पिता ने वहां की स्थिति पर चिंता व्यक्त की थी और केंद्र से उनके बच्चों की वापसी की सुविधा देने की अपील की थी।

मौजूदा अस्थिर हालात के बीच कश्मीर समेत देशभर के हजारों छात्र ईरान में फंसे हुए हैं। इससे अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित माता-पिता में गहरा भय और चिंता पैदा हो गई है। एस जयशंकर और विदेश मंत्रालय से तत्काल हस्तक्षेप करने और उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने का आग्रह करें महबूबा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अनुमान के मुताबिक छात्रों सहित 10,000 से अधिक भारतीय वर्तमान में ईरान में रह रहे हैं।

एक ताज़ा सलाह के अनुसार तेहरान में भारतीय दूतावास ने छात्रों, तीर्थयात्रियों, व्यापारिक व्यक्तियों और पर्यटकों सहित सभी भारतीयों से वाणिज्यिक उड़ानों सहित परिवहन के उपलब्ध साधनों से ईरान छोड़ने का आग्रह किया है।ईरानी मुद्रा रियाल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने के बाद तेहरान में पिछले महीने के अंत में विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। तब से विरोध प्रदर्शन सभी 31 प्रांतों में फैल गया है जो आर्थिक संकट के खिलाफ आंदोलन से लेकर राजनीतिक परिवर्तन की मांग तक बढ़ गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता