किश्तवाड़ विधायक से मुलाकात कर संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने पर चर्चा

 


जम्मू, 4 नवंबर (हि.स.)। श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट, रायपुर ठठर (जम्मू) के अध्यक्ष एवं राज्य पुरस्कार प्राप्त महंत रोहित शास्त्री ने आज किश्तवाड़ की विधायक शगुन परिहार से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर महंत शास्त्री ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पर प्रकाशित अभिनंदन ग्रंथ सहित ट्रस्ट द्वारा तैयार वैदिक, ज्योतिष एवं संस्कृत विषयक पुस्तकों का एक सेट विधायक को भेंट किया।

भेंटवार्ता के दौरान महंत शास्त्री ने शगुन परिहार द्वारा देववाणी संस्कृत में शपथ ग्रहण किए जाने के निर्णय की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल प्रदेश, बल्कि पूरे देश में संस्कृत और भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान का संदेश देती है। उनके अनुसार, इस तरह के कदम युवा पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे।

विधायक शगुन परिहार ने इस अवसर पर कहा कि संस्कृत भारत की पहचान और सांस्कृतिक आत्मा है, जिसका संरक्षण समाज के हर वर्ग का दायित्व है। उन्होंने ट्रस्ट द्वारा संस्कृत प्रचार-प्रसार और वैदिक अध्ययन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक गौरव को मजबूत करते हैं। महंत रोहित शास्त्री ने बताया कि ट्रस्ट भविष्य में भी जनजागरण और शिक्षा के माध्यम से संस्कृत एवं वैदिक ज्ञान के प्रसार के लिए अपने प्रयास जारी रखेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा