भाजपा नेता साहिल गुप्ता और एस.एच.ओ बिशनाह ने जागरण में माता टेक आशीर्वाद लिया

 

जम्मू 11 अक्टूबर (हि.स.)। पावन नवरात्रों के चलते बिशनाह विधानसभा के गांव चक-वजीरू में माता का जागरण आयोजित किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नेता और म्युनिसिपल कमेटी बिशनाह के पार्षद साहिल गुप्ता, थाना प्रभारी मुस्ताज चौधरी के साथ पहुंचे। माता का जागरण कमेटी के सदस्यों द्वारा आयोजित किया गया था जिसमे उन्होंने मुख्यातिथि साहिल गुप्ता और थाना प्रभारी मुस्ताज चौधरी, ए.एस.आई नरेश डिगरा और ए.एस.आई दलजीत सिंह, पीण्एसण्ओ पोशा राम को माता की चुनरी और तस्वीर भेंट की।

उन्होंने माता की जोत जकाके जागरण शुरू किया और मंच पे सभी को नवरात्रों की बधाई दी। कमेटी में प्रधान मदन लाल, विनोद कुमार, गिरधारी लाल, पंच धर्म चंद, लंबरदार सौदागर मल और सदस्यों में सुनील, संदीप, निखिल, सोरब, आकाश, समीर, अमन, सोना, अरुण, जानू, रजत, और अन्य सदस्य मौजूद थे ।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी