जम्मू-कश्मीर के राजौरी के विभिन्न गांवों में चलाया व्यापक तलाशी अभियान

 

राजौरी, 19 दिसंबर (हि.स.)। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के विभिन्न गांवों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया है।

एक अधिकारी ने बताया कि यह अभियान आधी रात के आसपास शुरू हुआ और अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना की 49 आरआर और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) की संयुक्त टीमों ने आधी रात के आसपास जिले के थानामंडी और मांजकोट उपमंडलों के बीच स्थित कई गांवों में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान शुक्रवार को भी जारी है और अभी तक किसी संदिग्ध के पकड़े या मारे जाने की कोई सूचना नहीं है।-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह