कठुआ में वंदे मातरम का भव्य सामूहिक गायन, देशभक्ति के रंग में रंगा खेल स्टेडियम

 


कठुआ, 20 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ समारोह के दूसरे दिन जिला प्रशासन कठुआ द्वारा मंगलवार को खेल स्टेडियम कठुआ में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर देशभक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला और पूरा स्टेडियम राष्ट्रप्रेम के जयघोष से गूंज उठा।

कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ-साथ पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। सामूहिक रूप से जैसे ही वंदे मातरम का गायन शुरू हुआ, पूरा वातावरण देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया। एकता, बलिदान और राष्ट्रगौरव की भावना ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। इस दौरान प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे को बढ़ावा देने वाले नारे भी लगाए जिससे कार्यक्रम की गरिमा और प्रभाव और अधिक बढ़ गया। यह आयोजन वंदे मातरम के ऐतिहासिक महत्व और पीढ़ियों को प्रेरित करने वाली उसकी शक्ति का सशक्त प्रतीक बना। कार्यक्रम में उपस्थित उपायुक्त कठुआ राजेश शर्मा ने छात्रों और वर्दीधारी बलों की उत्साहपूर्ण भागीदारी की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं में देशभक्ति की भावना को मजबूत करने और सामाजिक एकता को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त, एसीआर, डीआईओ, सीईओ, बीडीओ, तहसीलदार नगरी, डीवाईएसएसओ तथा एमसी कठुआ के सीईओ सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया