मंज़ूर भट ने एएनसी पर कहा—जम्मू-कश्मीर की सरकार बनी “सास बहू” ड्रामा
जम्मू,, 30 दिसंबर (हि.स.)।
भाजपा प्रवक्ता मंज़ूर भट ने आज नेशनल कॉन्फ्रेंस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी ने जम्मू-कश्मीर की शासन व्यवस्था को “सास बहू” नाटक बना दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भट ने आरोप लगाया कि वरिष्ठ नेताओं के बीच सार्वजनिक मतभेद सिर्फ पार्टी का मामला नहीं हैं, बल्कि आम जनता इसके कारण प्रशासन की पूर्ण विफलता झेल रही है। उन्होंने डॉ. फारूक अब्दुल्ला के हालिया बयान का संदर्भ देते हुए पूछा कि क्या उनका इशारा आगा रूहुल्ला की ओर था और अगर पार्टी के नेता ही शांति के लिए खतरा हैं, तो कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही। भट ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर पिछले डेढ़ साल में एक भी वादे को पूरा न करने का आरोप लगाया और जनता से अनशर्त माफी मांगने की डिमांड की। उन्होंने कहा कि आम आदमी बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है, जबकि पार्टी नेता केवल सत्ता और अहंकार की जंग में लगे हैं। उनका कहना था कि यह “सास बहू” ड्रामा खत्म होना चाहिए; या तो मुख्यमंत्री अपने कैबिनेट और पार्टी पर नियंत्रण लें या अपनी विफलता स्वीकार कर इस्तीफा दें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता