कइयों ने थामा डीपीएपी का दामन

 


जम्मू, 6 मई (हि.स.)। डीपीएपी के पार्टी सदस्यों की बैठक सोमवार को यहां गांधी नगर में विक्की महाजन के नेतृत्व में हुई। इस मौके पर कई स्थानीय लोगों ने पार्टी का दामन थामा। शामिल होने वाले लोगों ने कहा कि वे गुलाम नबी आजाद साहब की कार्यशैली और दूरदर्शिता से वाकिफ हैं और वर्तमान में उनकी बनाई नई पार्टी जम्मू-कश्मीर में परचम लहरा रही है। यही कारण था कि लोग पार्टी से जुड़ना चाहते थे।

पार्टी ने नए सदस्यों की गतिविधियों की देखभाल के लिए एक समिति बनाई गई है, जिसके अध्यक्ष विक्की महाजन, कीर्तन सिंह, अध्यक्ष अल्पसंख्यक सेल, जम्मू प्रांत, नरेश मैनी, महासचिव मध्य क्षेत्र, मैडम पोपली, उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र, पवित्रजोत शर्मा हैं। इस कमेटी में सहयोग करने वाले अन्य लोग जोध सिंह, जसमीत सिंह, मोहिंदर सिंह, सोहन सिंह, जगजीत सिंह हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान