उपराज्यपाल ने श्रीनगर में छोटे तारे फाउंडेशन सेंटर का दौरा किया
Sep 13, 2024, 19:42 IST
जम्मू, 13 सितंबर (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर, बेमिना में छोटे तारे फाउंडेशन सेंटर का दौरा किया। दौरे के दौरान उपराज्यपाल ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों से मुलाकात की। उपराज्यपाल ने सुविधा का दौरा किया और फाउंडेशन के अधिकारियों के साथ बातचीत की। उन्होंने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा, स्पीच थेरेपी, विकास और कल्याण के प्रयासों के लिए छोटे तारे फाउंडेशन से जुड़े सदस्यों की सराहना की।
इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अर्जुमंद मखदूमी और अन्य सदस्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा