उपराज्यपाल ने किश्तवाड़ में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान बलिदान हुए संदीप पांडुरंग को श्रद्धांजलि अर्पित की
May 23, 2025, 19:44 IST
श्रीनगर 23 मई (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किश्तवाड़ में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान बलिदान हुए सेना के जांबाज सिपाही गायकर संदीप पांडुरंग को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
उपराज्यपाल ने कहा कि किश्तवाड़ में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले जांबाज सिपाही गायकर संदीप पांडुरंग के अदम्य साहस को सलाम। कृतज्ञ राष्ट्र उनकी वीरता और कर्तव्य के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का हमेशा ऋणी रहेगा। हम इस दुख की घड़ी में शहीद के परिवार के साथ एकजुटता से खड़े हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह