लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने डोडा और किश्तवाड़ जिलों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

 


जम्मू, 31 अगस्त (हि.स.)। जम्मू स्थित सेना की व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने शनिवार को चिनाब घाटी के डोडा और किश्तवाड़ जिलों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। जहां 18 सितंबर को पहले चरण में दक्षिण कश्मीर के जिलों के साथ मतदान होने जा रहा है।उन्होंने उधमपुर जिले के डुडु-बसंतगढ़ से शुरू हुई वार्षिक तीन दिवसीय कैलाश कुंड यात्रा की भी जानकारी ली। इस दौरान कड़ी चौकसी बरती गई और हवाई निगरानी भी की गई।

शुक्रवार को सोशल मीडिया के मंच एक्स पर एक पोस्ट कर व्हाइट नाइट कोर ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल सचदेवा ने जीओसी आतंकवाद विरोधी बल डेल्टा के साथ डोडा-किश्तवाड़ के सुइगढ़ और पटनाजी सेक्टरों में परिचालन तैयारियों की सुरक्षा समीक्षा की। इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल सचदेवा ने सैनिकों की दृढ़ता और संचालन के दौरान प्रदर्शित पेशेवर आचरण की सराहना की। जीओसी ने कैलाश कुंड यात्रा की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल कड़ी निगरानी रख रहे हैं और निगरानी के लिए हवाई प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि चिनाब घाटी क्षेत्र में डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों में फैले आठ विधानसभा क्षेत्रों के साथ-साथ दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों की 16 सीटों पर पहले चरण में 18 सितंबर को मतदान होना है। इसी बीच तीन दिवसीय कैलाश कुंड यात्रा शुक्रवार से उधमपुर जिले के डुडु-बसंतगढ़ से शुरू हो गई है। इस यात्रा के दाैरान सेज धार में एक रात रुकने के बाद तीर्थयात्री शनिवार सुबह डोडा जिले के कैलाश कुंड की ओर आगे बढ़े। हाल ही में इलाके में हुए आतंकी हमलों के मद्देनजर तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऊंचाई वाले रास्ते पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। इन हमलों में एक गांव के रक्षा गार्ड और सीआरपीएफ इंस्पेक्टर बलिदान हुए थे।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह