डोडा में लोडर वाहन खाई में गिरा, दो की मौत व तीन घायल

 

जम्मू,, 20 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारी के अनुसार, यह हादसा शनिवार रात लगभग मध्यरात्रि को गंडोह क्षेत्र के बट्टारा गांव के निकट हुआ। उन्हाेंने बताया कि एक लोड कैरियर अचानक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना में कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया। घायलों में शकील अहमद (20) और मोहम्मद सय्याम (18) की उपचार के दौरान माैत हाे गई। अन्य घायल तीनाें की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता