16-17 अक्टूबर के दौरान जम्मू-कश्मीर के कुछ ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना
श्रीनगर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने शुक्रवार को कहा कि 16-17 अक्टूबर के दौरान जम्मू-कश्मीर के कुछ ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि 15 अक्टूबर तक शुष्क मौसम की संभावना है। 11-15 अक्टूबर तक मौसम की स्थिति शुष्क रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 16-17 अक्टूबर को कश्मीर के छिटपुट स्थानों और जम्मू संभाग के अलग-अलग ऊंचे स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश व आम तौर पर बादल छाए रहेंगे।
18-19 अक्टूबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है और कश्मीर संभाग के अलग-अलग स्थानों पर बहुत हल्की बारिश की संभावना है। अधिकारी ने बताया कि 16-17 अक्टूबर के दौरान कुछ स्थानों पर गरज व तेज हवा के साथ कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता