उपराज्यपाल ने स्वतंत्रता दिवस पर वीरता पुरस्कारों के लिए चुने गए जम्मू-कश्मीर पुलिस कर्मियों को दी बधाई

 


जम्मू, 14 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले वीरता पुरस्कारों के लिए चुने गए जम्मू-कश्मीर पुलिस कर्मियों को बधाई दी।

उपराज्यपाल ने कहा कि पूरे देश को आपके साहस, धैर्य और निस्वार्थ सेवा पर गर्व है। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर वीरता पदक, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक और सराहनीय सेवा के लिए पदक से सम्मानित होने वाले सभी जम्मू-कश्मीर पुलिस कर्मियों को बधाई। राष्ट्र को आपके साहस, धैर्य और निस्वार्थ सेवा पर गर्व है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता / बलवान सिंह