उपराज्यपाल ने राइफल मैन हिलाल अहमद भट को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

 


जम्मू 09 अक्टूबर (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राष्ट्र के लिए अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले राइफल मैन हिलाल अहमद भट को पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धांजलि दी।

उपराज्यपाल ने कहा मैं हमारे सेना के बहादुर राइफल मैन हिलाल अहमद भट के सर्वाेच्च बलिदान को सलाम करता हूं। उनकी वीरता और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। पूरा देश इस दुख की घड़ी में शहीद के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा हूं।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी