अनुच्छेद 51(ए) में उल्लिखित मौलिक कर्तव्यों के महत्व पर व्याख्यान आयोजित
कठुआ, 12 दिसंबर (हि.स.)। शिक्षित भारत अभियान के अंतर्गत गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज महानपुर में राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रेणु बाला द्वारा मौलिक कर्तव्यों पर व्याख्यान दिया गया।
सत्र में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51(ए) में उल्लिखित मौलिक कर्तव्यों के महत्व पर प्रकाश डाला गया जो नागरिकों को संविधान का पालन करने, राष्ट्रीय प्रतीकों का सम्मान करने, पर्यावरण की रक्षा करने, सद्भाव को बढ़ावा देने, सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और समाज में जिम्मेदारीपूर्ण योगदान देने के लिए मार्गदर्शन करते हैं। प्रोफेसर रेणु बाला ने समझाया कि कैसे ये कर्तव्य जिम्मेदार नागरिकता की नैतिक नींव बनाते हैं और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करते हैं। व्याख्यान का उद्देश्य इन कर्तव्यों के प्रति जागरूकता पैदा करना और छात्रों एवं कर्मचारियों को दैनिक जीवन में इनका पालन करने में अपनी भूमिका को समझने के लिए प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में प्रोफेसर मोहिंदर नाथ शर्मा, प्रोफेसर सपना, प्रोफेसर रेणु, प्रोफेसर अंबिका, प्रोफेसर हिलाल, प्रोफेसर शीतल, प्रोफेसर मीनु, रमेश, कुलदीप और मंगू राम सहित सभी संकाय और कर्मचारी सदस्य उपस्थित थे। लगभग 50 छात्र भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समन्वय प्रधानाचार्य डॉ. संगीता सूडान के मार्गदर्शन में निशा कुमारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन पुस्तकालयाध्यक्ष निशा कुमारी द्वारा दिए गए धन्यवाद भाषण के साथ हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया