लद्दाख शीतकालीन खेलों के लिए भारत का प्रमुख केंद्र बनकर उभरा है: उपराज्यपाल कविंदर

 


लेह, 20 जनवरी (हि.स.)। लद्दाख के माननीय उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने मंगलवार को अत्याधुनिक एनडीएस आइस हॉकी स्टेडियम लेह में छठे खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2026 का उद्घाटन किया। यह उद्घाटन लद्दाख के लिए शीतकालीन खेलों के उभरते केंद्र के रूप में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि लगातार तीसरे वर्ष खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों की मेजबानी करना, चुनौतीपूर्ण उच्च-ऊंचाई वाली परिस्थितियों में प्रमुख खेल आयोजनों के आयोजन के लिए लद्दाख की क्षमता, प्रतिबद्धता और तैयारी में राष्ट्र के विश्वास को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि ये खेल शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने युवा प्रतिभाओं को पोषित करने और क्षेत्र में खेल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। छठे खेलो इंडिया शीतकालीन खेल सात दिनों तक चल रहे हैं और गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को इनका समापन होगा। इन खेलों में 19 राज्यों की टीमें, जिनमें एथलीट, तकनीकी अधिकारी, सहायक कर्मचारी और स्वयंसेवक सहित 1,060 प्रतिभागी शामिल हैं, भारतीय सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के साथ भाग ले रहे हैं।

प्रतियोगिताओं में आइस हॉकी, स्पीड स्केटिंग और पहली बार फिगर स्केटिंग शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता