लद्दाख प्रशासन ने जनगणना पूरी होने तक प्रशासनिक सीमाएं सील कीं

 


लेह, 15 जनवरी (हि.स.)। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के प्रशासन ने जनगणना 2027 के पूरा होने तक पूरे केंद्र शासित प्रदेश में जिलों, तहसीलों, नगर पालिकाओं, कस्बों, राजस्व गांवों और अन्य प्रशासनिक इकाइयों की सीमाओं को फ्रीज करने का आदेश दिया है।

योजना, विकास और निगरानी विभाग की अधिसूचना के अनुसार जनगणना अभ्यास पूरा होने तक लद्दाख में जिलों, तहसीलों, नगर पालिकाओं, कस्बों, राजस्व गांवों और अन्य प्रशासनिक इकाइयों की सीमाएं अपरिवर्तित रहेंगी। अधिसूचना में कहा गया है कि यह निर्णय जनगणना नियम, 1990 के नियम 8 के खंड (iv) द्वारा प्रदत्त शक्तियों के तहत लिया गया है। इसमें आगे कहा गया कि यह आदेश 1 जनवरी, 2026 से लागू माना जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह