किश्तवाड़ ने चुनावी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए डेमोक्रेसी मिनी-मैराथन की मेजबानी की
जम्मू, 11 सितंबर (हि.स.)। व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम के तहत लोकतंत्र मिनी-मैराथन थीम “मतदान में भागीदारी, किश्तवाड़ की जिम्मेदारी“ का आयोजन किया गया। विजेताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी, राजेश कुमार शवन ने सम्मानित किया और 18 सितंबर 2024-जिला किश्तवाड़ में विधानसभा चुनाव मतदान दिवस पर वोट डालने के महत्व के बारे में सामुदायिक जागरूकता फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इससे पहले जिला नोडल अधिकारी स्वीप/डीआईओ कुलदीप कुमार ने नोडल अधिकारी एसी-50 पाडर नागसेनी डॉ. रियाज-उल-हक और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में डेमोक्रेसी मिनी-मैराथन को हरी झंडी दिखाई जिसमें उत्साही एथलीटों के अलावा विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिभागी शामिल थे। मिनी मैराथन डीसी कार्यालय परिसर किश्तवाड़ से शुरू हुई, ज़ेलना पुलिस चेक प्वाइंट से होकर गुजरी और किश्तवाड़ पाड्डर रोड पर बेरवार केसर पार्क तक पहुंची, और वापस डीसी कार्यालय परिसर में समाप्त हुई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार शवन ने बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम तीन विजेताओं को सम्मानित किया। कमांडेंट 610 एडहॉक आईटीबीपी संजय कुमार और स्टेशन हाउस ऑफिसर भी उपस्थित थे। बालक वर्ग में साहिल पहले सूरज प्रकाश दूसरे और सकाशम भगत तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में सुप्रिया शान को प्रथम, राधिका गुप्ता को प्रथम रनरअप तथा पूनम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा