केजीएफ टीम ने हिल्स व्यू राजौरी टीम को 4 विकेट से हराया और विकी इलेवन पठानकोट ने जेकेपी कठुआ को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी

 


कठुआ, 29 दिसंबर (हि.स.)।

14वें पुलिस शहीद स्मारक उत्तर क्षेत्र टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप 2025-26 के आठवें दिन कठुआ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो मैच खेले गए। पहला मैच हिल्स व्यू राजौरी और केजीएफ टीम के बीच खेला गया जबकि दूसरा मैच विकी इलेवन पठानकोट और जेकेपी कठुआ टीम के बीच खेला गया। पहला मैच टूर्नामेंट के आठवें दिन सुबह के सत्र में केजीएफ और हिल्स व्यू राजौरी के बीच खेला गया जिसमें केजीएफ टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए हिल्स व्यू राजौरी टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। टीम के मुख्य स्कोरर निपिन शारदा रहे जिन्होंने 35 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 47 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोर बनाया।

वहीं वाहिद तेली ने 20 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 32 रन बनाए। 169 रनों के लक्ष्य कान पीछा करते हुए केजीएफ टीम ने आसानी से जीत हासिल कर ली। ---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA