पूर्व उप-मुख्यमंत्री ने तहरीक-ए-हुर्रियत पर प्रतिबंध का स्वागत किया

 




जम्मू, 31 दिसंबर (हि.स.) । पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता ने सैयद अली शाह गिलानी के अलगाववादी संगठन तहरीक-ए-हुर्रियत पर यूएपीए के तहत प्रतिबंध लगाने और आतंकी ढांचे को पूरी तरह से ध्वस्त करने की दिशा में प्रयास तेज करने के सरकार के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह अलगाववादियों और आतंकवादियों के प्रति मोदी सरकार की शून्य-सहिष्णुता नीति का परिणाम है कि ऐसे भारत विरोधी ब्रिगेड के खिलाफ इतना कड़ा शिकंजा पहले कभी नहीं देखा गया। उन्होंने यह बात रविवार को यहां वार्ड संख्या 22 और 51 में 'बूथ जन संवाद अभियान' के तहत आयोजित समारोह के दौरान अपने संबोधन में व्यक्त की।

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि आज तक के रिकॉर्ड आंकड़े आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के सरकार के दृढ़ संकल्प को दर्शाते हैं। तथ्य यह है कि पिछले वर्ष की तुलना में आतंक संबंधी घटनाओं में 63 प्रतिशत की गिरावट आई है और आतंकवादियों की भर्ती में भी कमी आई है। इसके अलावा हड़ताल के आह्वान और पथराव में भी आज पूरी तरह से गिरावट आई है, जो हासिल की गई सफलता का पर्याप्त संकेत है। यह देश के भीतर और बाहर के दुश्मनों के खिलाफ सरकार की शून्य-सहिष्णुता नीति द्वारा संभव हो पाया है।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकार द्वारा आतंकवादियों और अलगाववादियों पर कार्रवाई और तेज की जाएगी। अभी भी कुछ और भारत विरोधी तत्व घूम रहे हैं और बहुत जल्द उन्हें देश के सुरक्षा बलों द्वारा कड़ी सजा दी जाएगी।

इस बीच, कविंद्र गुप्ता ने 'बूथ जन संवाद अभियान' के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से प्रत्येक बूथ तक पहुंचने और समाज में गरीबों और वंचितों के उत्थान और लाभ के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा की गई योजनाओं और ऐतिहासिक पहलों के बारे में लोगों को समझाने के लिए संवाद में शामिल होने का आग्रह किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान