फोटोग्राफी प्रतियोगिता में जोनल सांस्कृतिक प्रभारी बिलावर ने जीता पहला पुरस्कार

 


कठुआ, 24 दिसंबर (हि.स.)। बीते अगस्त माह में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत डीआईपीआर यूटी जम्मू-कश्मीर द्वारा फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें मीतू गुप्ता जोनल सांस्कृतिक प्रभारी बिलावर ने फोटो कहानी प्रतियोगिता के तहत 20000/- रुपये का पहला पुरस्कार जीता। इस उपल्यक्ष में रविवार को एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागियों को जम्मू-कश्मीर में पिछले चार वर्षों के दौरान बुनियादी ढांचे के विकास, डिजिटल परिवर्तन, खेल और पर्यटन क्षेत्र में विकास को दर्शाने वाली अनूठी तस्वीरें प्रदर्शित करनी थीं। एकल फोटो प्रतियोगिता, फोटो कहानी प्रतियोगिता, सुपर लघु फिल्म प्रतियोगिता और लघु फिल्म प्रतियोगिता जैसी चार श्रेणियों में से मीतू गुप्ता जोनल सांस्कृतिक प्रभारी बिलावर ने फोटो कहानी श्रेणी के तहत 20000/- रुपये का पहला पुरस्कार जीता। उन्होंने शिक्षा विभाग में बुनियादी ढांचे के विकास पर एक फोटो स्टोरी बनाई और उप निदेशक सूचना विभाग अतुल गुप्ता (केएएस) से एक विजयी चेक प्राप्त किया। उन्होंने फोटोग्राफी के क्षेत्र में उनकी रचनात्मकता की जमकर सराहना की और पूरे शिक्षा विभाग को बधाई भी दी। यह अभियान सीईओ कठुआ की देखरेख में शिक्षा विभाग में जिला सांस्कृतिक और शिक्षा सेल द्वारा चलाया गया था। सीईओ कठुआ किशोर कुमार, डीईपीओ कठुआ कर्मजीत और डिप्टी सीईओ चमन लाल ने इस उपलब्धि के लिए विजेता और जिला कठुआ के पूरे शिक्षण समुदाय और शिक्षा और सांस्कृतिक सेल को बधाई दी।

अधिकारी ने कहा कि उनकी इच्छा है कि कठुआ जिले के छात्र और शिक्षक सभी मोर्चों और सभी प्रतियोगिताओं में नेतृत्व करेंगे। मीतू गुप्ता जोनल सांस्कृतिक प्रभारी बिलावर के रूप में सांस्कृतिक और शैक्षिक सेल कठुआ का हिस्सा हैं, सीईओ कठुआ ने भी डीआईसीसी मोनिका खोसला और सभी जोनल प्रभारियों की उनकी टीम को बधाई दी और छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों में प्रतिभा को सामने लाने के उनके प्रयासों की सराहना की।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान