जिला कठुआ ने लगातार तीसरे वर्ष कला उस्ताव का मंडल स्तरीय राउंड जीता
कठुआ 19 नवंबर (हि.स.)। कला उत्सव 2023-24 के हाल ही में संपन्न संभागीय स्तर के दौर में जिला कठुआ के छात्रों ने जम्मू संभाग के सभी जिलों में सबसे अधिक प्रथम स्थान हासिल किया।
गौरतलब हो कि दो दिवसीय कार्यक्रम 17 नवंबर से 18 नवंबर तक शिक्षक भवन, जम्मू में आयोजित किया गया था। कठुआ जिले के छात्रों ने नृत्य, संगीत, वाद्ययंत्र, स्वदेशी खिलौना निर्माण, 2-आयामी और 3-आयामी दृश्य कला, नाटक के विभिन्न कला रूपों की 10 अलग-अलग श्रेणियों के तहत आयोजित सभी 20 प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसमें सभी जिलों से जिला स्तर के विजेता रहे। संभागीय स्तर की प्रतियोगिता के विजेताओं ने स्कूल और जोनल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भी जीत हासिल की थी। समग्र परिणामों में कठुआ जिले को चैंपियन घोषित किया गया और 20 प्रतियोगिताओं में सात प्रथम स्थान, छह दूसरे स्थान और दो तीसरे स्थान यानी कुल मिलाकर 15 स्थान कठुआ जिले ने जीते। विजेताओं में प्रगति मिश्रा, शिवम सिंह, रूबी, मनीष कुमार, भूमिका सिंह, वैष्णवी पाराशर, कुशल कुमार, सुहानी मेहता, प्रथम, सुवंशिका, साहिल कुमार, शिवांशी ठाकुर, रियाज अहमद, साहिरा तबस्सुम और अंशिका शर्मा शामिल हैं।
इस दौर के पहले विजेता कला उत्सव प्रतियोगिता के अगले चरण में यूटी स्तर पर कश्मीर डिवीजन के विजेताओं के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी कठुआ पीएल थापा ने विजेताओं, संरक्षक शिक्षकों, डीआईसीसी, जेडआईसीसी, एसआईसीसी, संबंधित क्षेत्रों के जेडईओ और जिला कठुआ के सभी संबंधित एचओआई और शिक्षण समुदाय को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि लगातार तीसरे साल विजेता जिले का हिस्सा बनकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है। अधिकारी ने कहा कि उनकी इच्छा है कि जिला कठुआ सभी मोर्चों और सभी प्रतियोगिताओं में अग्रणी रहे। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने खुद को, प्रतिभागियों और अन्य सभी हितधारकों को बहुत कड़ी मेहनत करते देखा है और कामना की है कि वे यूटी स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर भी जीत हासिल करें। उन्होंने कहा कि वह सभी हितधारकों द्वारा किए गए कार्यों को मान्यता देते हैं और पूरे आयोजन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए मोनिका खोसला जिला प्रभारी सांस्कृतिक एवं शिक्षा सेल कठुआ और सभी जोनल प्रभारियों की विशेष रूप से सराहना करते हैं।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान