कठुआ शहर के वार्ड नंबर 19 के स्थानीय लोग गंदा पानी पीने को मजबूर
कठुआ 24 अप्रैल (हि.स.)। कठुआ शहर के वार्ड नंबर 19 शिवानगर के स्थानीय लोगों ने गंदे पानी की सप्लाई के संबंध में संबंधित विभाग के खिलाफ रोष व्यक्त किया है।
वार्ड 19 के पूर्व पार्षद राहुल देव सहित वार्ड वासियों ने बताया कि वार्ड नंबर 19 में पिछले 25 वर्षों से पाइपलाइन बिछी हुई है जिसके बाद गलियों के निर्माण कार्यों के दौरान पुरानी पाइपें जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हुई है और सीवरेज का गंदा पानी इन्हीं पाइपों के जरिए लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। जिसकी वजह से लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और लोग बीमार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल शक्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता के समक्ष समस्या को रखा। जिसके बाद वार्ड में नई पाइप लाइन भी बिछाई गईं है लेकिन मात्र खानापूर्ति की गई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस संबंध में जब कार्यकारी अभियंता से मिले तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि उन्हें इस समस्या से जल्द निजात दी जाएगी लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी उनकी समस्या का हल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अब कार्यकारी अभियंता को रोजाना फोन कर रहे हैं लेकिन अब उनका फोन भी नहीं उठाते। वार्ड के स्थानीय लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके इस समस्या का हाल जल्दी नहीं हुआ तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान