आरओ उधमपुर ने बिलावर बसोहली बनी विधानसभा क्षेत्रों में चुनावों की तैयारियों का जायजा लिया
कठुआ 12 अप्रैल (हि.स.)। उधमपुर संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी ने आगामी चुनावों की तैयारियों की निगरानी के लिए बिलावर, बसोहली और बनी विधानसभा क्षेत्रों का व्यापक दौरा किया।
दौरे के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर ने मतदान केंद्रों और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के लिए स्ट्रांगरूम का निरीक्षण किया। रिटर्निंग ऑफिसर ने संबंधित एआरओ को मतदान दलों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराकर उनके निर्धारित मतदान केन्द्रों पर रवाना करने के निर्देश दिए। रिटर्निंग अधिकारी ने बसोहली, बिलावर और बनी विधानसभा क्षेत्रों के एआरओ के साथ भी बैठक की, जिसमें जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर अधिकारी और सेक्टर पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए। इन बैठकों के दौरान आरओ ने उपस्थित लोगों को चुनाव विवरण के बारे में जानकारी दी और उनकी संबंधित जिम्मेदारियों को स्पष्ट किया। ईवीएम की सावधानीपूर्वक देखभाल और मतदान के दिन उचित संचार और वायरलेस रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। इसके अलावा, आरओ ने एआरओ को दूरदराज के इलाकों में ईवीएम और मतदान दलों को पहुंचाने में किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में टट्टुओं की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। सेक्टर अधिकारियों को सभी प्रशिक्षण सत्रों में लगन से भाग लेने और मतदान के दिन हर दो घंटे में मतदाता मतदान रिपोर्ट नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। रिटर्निंग अधिकारी ने चुनाव के दिन संसाधनों की कुशल तैनाती सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक सेक्टर अधिकारी के तहत मतदान केंद्रों की संख्या, इन स्टेशनों की दूरी और उन तक पहुंचने के लिए आवश्यक अनुमानित समय के बारे में विवरण भी एकत्र किया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान