उधमपुर-4 लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या कुल 16,23,195

 


कठुआ 02 अप्रैल (हि.स.)। उधमपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 18 विधानसभा क्षेत्र है, जिनमें मतदाताओं की संख्या कुल 16,23,195 है। इनमें महिला मतदाताओं की कुल संख्या 7,77,899 है, पुरूष मतदाताओं की कुल संख्या 8,45,283 है जबकि अन्य कुल 13 मतदाता हैं।

जिला किश्तवाड़ में कुल तीन विधानसभा क्षेत्र हैं जिसमें इंदरवाल विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 62,572 हैं। पाडर नागसेनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 39,767 मतदाता हैं जबकि किश्तवाड़ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 73,558 है। वहीं डोडा ज़िले में कुल तीन विधानसभा क्षेत्र हैं जिसमें भद्रवाह विधानसभा क्षेत्र में 1,22,765 मतदाता है, डोडा विधानसभा क्षेत्र में 96,654 मतदाता है जबकि डोडा वेस्ट में कुल 85,674 मतदाता हैं। इसी प्रकार रामबन ज़िले में दो विधानसभा क्षेत्र हैं। जिसमें रामबन विधानसभा क्षेत्र में कुल 96,528 मतदाता है जबकि बनिहाल विधानसभा क्षेत्र में 1,22,596 मतदाता है। इसी प्रकार उधमपुर ज़िले में कुल चार विधानसभा क्षेत्र है। इसमें उधमपुर बेस्ट विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,14,915 मतदाता है, उधमपुर ईस्ट में 1,00027 मतदाता हैं, चिनैनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,08,246 मतदाता हैं जबकि रामनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 96,666 मतदाता है। इसी प्रकार जिला कठुआ में कुल 06 विधानसभा क्षेत्र है जोकि उधमपुर लोकसभा क्षेत्र का सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र माना जाता है। कठुआ के अधीन पड़ते हैं विधानसभा क्षेत्र बनी में 57,138 मतदाता है, बिलावर विधानसभा क्षेत्र में 94,304 मतदाता है, बसौहली विधानसभा क्षेत्र में कुल 68,889 मतदाता है, जसरोटा विधानसभा क्षेत्र में कुल 86,393 में मतदाता है, कठुआ विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,08911 मतदाता है जबकि हीरानगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 87592 मतदाता है। इसी प्रकार 18 विधानसभा क्षेत्र वाली उधमपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 16,23195 में मतदाता है जोकि 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान