यातायात उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कसा शिकंजा, बीते 14 दिनों में 700 से अधिक वाहनों के काटे चालान
कठुआ 31 जनवरी (हि.स.)। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस कठुआ ने लगातार शिकंजा कसा है बीते 14 दिनों के भीतर 700 से अधिक वाहनों को चालान कटे गए, 40 वाहनों को सीज किया गया जबकि शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले आठ चालकों के भी चालान काटे गए।
डीटीआई वीरेंद्र सिंह की अगुवाई में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने बीते 14 दिनों के भीतर कठुआ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नाके लगाकर उल्लंघनकर्ताओं के चालान काटे हैं। इनमें ज्यादातर बिना हेलमेट पहने लोगों के चालान हुए हैं। डीटीआई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बीते 14 दिनों में यातायात उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 700 से अधिक वाहनों को चालान कटे गए हैं। वहीं 40 वाहनों को किया सीज किया गया जबकि शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले आठ चालकों के भी चालान काटे गए। उन्होंने बताया कि इनमें ज्यादातर बिना हेलमेट पहनने वालों के चालान किए गए हैं। वहीं डीटीआई कठुआ के लोगों से अपील की है कि जब भी दो पहिया वाहन लेकर घर से निकले तो हेलमेट जरूर पहनें। वही चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें, शराब पीकर वाहन ना चलाएं। वही अभिभावकों को भी अपील की गई है कि वे अपने बच्चों को बिना लाइसेंस के वाहन न चलाने दें।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान