टॉयनी स्कॉलर स्कूल कठुआ ने 12वीं और 10वीं कक्षा में 100 प्रतिशत परिणाम हासिल किया

 


कठुआ 14 मई (हि.स.)। टॉयनी स्कॉलर स्कूल कठुआ ने 12वीं और 10वीं कक्षा 2023-2024 में 100 प्रतिशत परिणाम हासिल कर एक बार फिर से अपना परचम लहराया है। स्कूल की अध्यक्षा मनीषा गुप्ता ने बताया कि स्कूल ने इस साल 25वें वर्ष में प्रवेश किया है और स्कूल पिछले 10 वर्षों से लगातार 100 प्रतिशत परिणाम अर्जित करता आ रहा है।

स्कूल की प्रिंसिपल रीना खजूरिया ने बताया कि दसवीं कक्षा की दिव्यंका गुप्ता ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल को गौरवान्वित किया। वहीं 12वीं कक्षा की मेडिकल विषय की रिद्धिमा वालिया ने 94.5 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का गौरव बढ़ाया। उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा की नवनीत कौर ने मेडिकल विषय में 88 प्रतिशत अंक और अनामिका शर्मा ने मेडिकल विषय में 85 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं दसवीं कक्षा की दिव्यंका गुप्ता ने 97 प्रतिशत, हर्षित गुप्ता ने 94 प्रतिशत, दिव्यांशी गुप्ता ने 91 प्रतिशत, एकलव्य सिंह ने 90 प्रतिशत और प्रदीप शर्मा ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए। स्कूल की अध्यक्ष मनीषा गुप्ता और प्रिंसिपल रीना खजूरिया ने सभी बच्चों, अध्यापकों व अभिभावकों को शुभकामनाएं दी और विद्यार्थियों को ऐसे ही निरंतर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान